Ranchi : रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की। पूजा के पश्चात मुख्यमंत्री निवास पर पारंपरिक सनातनी रीति-रिवाज के तहत ध्वज पताका भी लहराया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व धर्म, आस्था और सद्भाव का प्रतीक है। राज्य में यह पर्व धूमधाम और शांति के साथ मनाया जा रहा है।
रामनवमी को लेकर झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार बिजली विभाग की टीम भी सक्रिय मोड में है। बिजली विभाग ने कंट्रोल रूम की स्थापना कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की है।
राज्यभर में रामनवमी का उत्सव पूरे उल्लास और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह धार्मिक झांकियों और शोभायात्राओं की तैयारी की गई है।








