Ranchi: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में “इम्पावर हर” पहल के अंतर्गत “पिंकथोन” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक विजय कुमार रॉय, उप-अंचल प्रमुख, आलोक कुमार, उप-अंचल प्रमुख, सोनालिका, क्षेत्र प्रमुख, सुनीता यादव, सहायक महाप्रबंधक, चारु सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक, विभाष कुमार मिश्रा, उप क्षेत्र प्रमुख, दीपमाला लकड़ा, उप क्षेत्र प्रमुख, बैंक के स्टाफ सदस्य, स्टाफ सदस्य के परिवार से महिलाएं एवं यूनियन बैंक के ग्राहक शामिल हुए ।
कार्यक्रम का उदघाटन उप-महाप्रबंधक विजय कुमार राय द्वारा किया गया । पिंकथोंन कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अंचल कार्यालय के परिसर से डिबडीह पुल तक वॉक कर समाज में स्त्रियों के महत्व एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया । कार्यक्रम के समापन पर उप-अंचल प्रमुख आलोक कुमार रॉय ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सभी महिलाओं को समाज के विकास का अभिन्न अंग बताते हुए इसी उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सफलता के नए सोपान प्राप्त करने का संदेश दिया