Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में शनिवार को राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 175 भैया एवम् बहनों ने भाग लिया | सभी भैया – बहन राधा – कृष्ण के बाल रूप को सजीव चित्रण करते हुए नजर आए । विविध पोशाकों में सुसज्जित बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । कार्यक्रम में कक्षा एल. के. जी. से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में बहन भैरवी पाठक एवं भैया उत्तम कले, बहन प्रियांशी राज एवं भैया श्री प्रकाश सिंह , बहन मानसी कुमारी एवं भैया नवनीत आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
कक्षा यूकेजी से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों में बहन आराध्या सोनी, भैया अभय राज ,बहन अस्मिता, भैया वायु जायसवाल ,बहन पीहू एवं भैया आयुष कुमार रहे ।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा प्रथम के भैया ध्रुव राज एवं बहन संवी सिंह ने किया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य एवं नाटिका का मंचन भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सह मंत्री डॉक्टर धनेश्वर महतो, सदस्य डॉक्टर उमाशंकर शर्मा, अमरकांत झा, लाल अशोक नाथ शाहदेव, नर्मदेश्वर मिश्र ,विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ,उप प्राचार्य मीना कुमारी, प्राथमिक खंड के प्रभारी कुमरेंन्द्र झा, पूर्व प्राथमिक खंड की प्रभारी मोनी कुमारी एवं अन्य आचार्य उपस्थित रहे ।