WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Mumbai। पुणे जिले के इंदापुर में भीमा नदी में मंगलवार शाम एक नाव पलटने से सात लोग डूब गए थे। इनमें से एक व्यक्ति तैर कर किनारे आ गया। बाकी छह की आज सुबह से भीमा नदी में तलाश की जा रही है। इस अभियान में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
इस नाव में सोलापुर जिले के करमाला तहसील के सात लोग सफर कर रहे थे। इन सातों में से एक सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल डोंगरे तैर कर किनारे आ गए थे। गोकुल दत्तात्रेय जाधव (30), कोमल गोकुल जाधव (25), शुभम गोकुल जाधव, माही गोकुल जाधव, गोल्या उर्फ अनुराग ढिक्के ( 20) और गौरव डोंगरे (22) अभी भी लापता हैं। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने रात करीब 9 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा। अंधेरा हो जाने से इसे रोकना पड़ा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now