WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली स्थित पीएमएलए (PMLA) अपीलीय ट्रिब्यूनल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनकी जब्त की गई लग्जरी BMW कार तुरंत छोड़ने का आदेश दिया है। यह कार कथित भूमि घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त की थी।
गौरतलब है कि ईडी ने 29 जनवरी 2024 को दिल्ली में मुख्यमंत्री के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान BMW कार समेत कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई थी। इसके बाद हेमंत सोरेन ने ट्रिब्यूनल में अपील दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने यह फैसला सुनाया।








