नैनीताल। खैरना चौकी पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.182 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये के आधिकारिक पुरस्कार देने की घोषणा की है।
खैरना चौकी पुलिस के अनुसार दौसा राजस्थान निवासी 32 वर्षीय सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन के कब्जे से 584 ग्राम और 31 वर्षीय जयपुर राजस्थान निवासी अनिल दास उर्फ अनिल गौतम के कब्जे से 598 ग्राम यानी दोनों से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध कोतवाली भवाली में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।