Ranchi : भारत सरकार की अग्रणी बैंक, यूको बैंक ने 21 जनवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त तिमाही की कारोबारी परिणाम घोषित किए। कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 12.28% बढ़कर 4,88,911 करोड़ रुपये हो गया है । जहाँ कुल जमा वृद्धि दर्ज करते हुए 2,80,256 करोड़ रुपये हो गया, वहीं सकल अग्रिम वार्षिक आधार पर 16.44% की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,08,655 करोड़ रुपए हो गया । खुदरा ऋण, कृषि ऋण तथा एमएसएमई अग्रिम संविभाग वर्ष-दर-वर्ष 22.01% बढ़कर 1,14,350 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें खुदरा ऋण में 31.01%, कृषि ऋण में 20.04% तथा एमएसएमई अग्रिम में 12.75% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई । शुद्ध लाभ 639 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए 503 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 27.04% की वृद्धि दर्ज करता है।
परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 41.73% की वृद्धि दर्ज करते हुए 1586 करोड़ रुपए हो गया । सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सालाना 94 बीपीएस कम होकर 2.91% हो गया, जबकि निवल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) साल-दर-साल 35 बीपीएस घटकर 0.63% हो गया। बैंक का ऋण-जमा अनुपात 74.45% हो गया। बैंक अपने कारोबारी क्षेत्र में भौगौलिक रूप से विस्तार कर रहा है । वर्तमान में बैंक के पास 3263 घरेलू शाखाओं और हांगकांग और सिंगापुर में 2 विदेशी शाखाओं तथा ईरान में 1 प्रतिनिधि कार्यालय का नेटवर्क है । कुल शाखाओं में से बैंक की 61.00 % अर्थात 2010 शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं । 31.12.2024 की स्थिति के अनुसार बैंक के 2478 एटीएम तथा 10653 बीसी पॉइंट के साथ कुल 16397 टच पॉइंट हैं ।