Ranchi : राजधानी रांची के पिठोरिया क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। बीती रात अंबेडकर चौक स्थित रणधीर कॉम्प्लेक्स में संचालित एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने फिल्मी स्टाइल में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई है।

Also Read : बिष्ट क्लासिक 2025: रांची में पावरलिफ्टिंग और आर्मरेसलिंग का धमाकेदार आयोजन
कैसे घुसे चोर?
चोरों ने पहले ज्वेलरी शॉप से सटी एक जूता दुकान की दीवार में छेद किया और उसी रास्ते अंदर घुसे। दुकान के भीतर पहुंचते ही उन्होंने बेहद शातिर तरीके से काम किया। कुछ ही मिनटों में दुकान के गहनों से भरे बॉक्स और कैश गायब हो गए। चोरी का अंदाज़ इतना पेशेवर था कि कोई आवाज तक नहीं हुई।
दुकानदार के होश उड़े
सुबह जब दुकानदार सचित सोनार दुकान पर पहुंचे, तो दरवाजे की जगह टूटी दीवार और बिखरे हुए गहनों के खाली डिब्बे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की खबर मिलते ही पिठोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने नमूने इकट्ठा किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मान रही है कि यह वारदात पूरी योजना के तहत अंजाम दी गई है।
व्यापारियों में दहशत
इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि पुलिस गश्ती की कमी और कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के अपर्याप्त इंतज़ाम इस तरह की वारदातों को बढ़ावा दे रहे हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए और कॉम्प्लेक्स में अधिक CCTV कैमरे लगाए जाएं।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
पिठोरिया की यह घटना न केवल सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौती है, बल्कि प्रशासन के प्रति भी लोगों के मन में असंतोष पैदा कर रही है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस “फिल्मी चोर” गैंग का पर्दाफाश होगा।