WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi : वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के इंडिया चीफ क्योसी जसपाल सिंह का आगमन आज दोपहर रांची में हुआ । इस मौके पे वर्ल्ड माडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के झारखंड चीफ विनीत कुमार यादव ,रामस्वरूप कुमार साहू ,प्रकाश रविदास एवम कार्तिक उरांव ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
सेंसेई विनीत कुमार यादव ने बताया कि कल क्योशी जसपाल सिंह झारखंड के कई कराटेकारों को कराटे की बारीकियों से अवगत कराएंगे।बताते चले की क्योशी जसपाल सिंह का झारखंड में ये दूसरी बार कराटे कैंप का आयोजन हो रहा है ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now