Ranchi। बैंक ऑफ इंडिया राँची आंचलिक कार्यालय द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली रांची – 1 के प्रांगण में आज विश्व हिंदी दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए दो वर्गों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर वर्ग – क से नीतू कुमारी, सोनाली तिर्की और रबिना कुमारी तथा वर्ग ख में रेशमा बिलुंग, राखी कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैंक के पदाधिकारियों और विद्यालय के अध्यापकगण के कर-कमलों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस विशेष अवसर पर संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में रचनात्मकता क्षमता में वृद्धि हो इस उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई और बच्चों ने खासकर छात्राओं ने जिस उत्साह से हिस्सा लिया निश्चित रूप से यह सभी के लिए अनुकरणीय है। अनुराग वर्मा, मुख्य प्रबंधक, विपणन विभाग ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु छात्र-छात्राओं की सराहना की और बैंक ऑफ़ इंडिया को छात्रों के बीच यह कार्यक्रम आयोजन करने का अवसर प्रदान करने हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैडम सुफिया खातुन और उनकी टीम को धन्यवाद किया।
राजेश यादव, प्रबंधक, राजभाषा विभाग ने विश्व हिंदी दिवस के आयोजन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही साथ विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में भी अवगत कराया। अध्यापक अरूण कुमार भारद्वाज ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बैंक को इस आयोजन हेतु उनके विद्यालय का चयन करने हेतु धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बैंक ऑफ़ इंडिया से जेम्मा टोप्पो और विद्यालय से संगीता सिंह ने सक्रिय योगदान किया। मौके पर अनुराग वर्मा, राजेश यादव, जेम्मा टोप्पो, राजकुमार, सुफिया खातुन, संगीता कुमारी सिंह, बुंशी टोप्पो, अरूण कुमार भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली रांची – 1 के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।