Chatra। आज दिन बुधवार को चतरा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने गईं पांच बच्चियां डूब गईं, जिसमें दो की मौत हो गई जबकि तीन को बचा लिया गया सभी बच्चियां हंटरगंज प्रखंड के डाहा गांव की रहने वाली हैं।
बताया जाता है कि सिंचाई के लिए नदी में गड्ढा खोदा गया था। उसी गड्ढे में बच्चियां स्नान करने के लिए उतर गईं। इस दौरान पांच बच्चियां उसमें डूबने लगीं। तीन बच्चियों को तो बचा लिया गया, लेकिन दो की मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान डाहा गांव की शिवानी कुमारी (10) और देवंती कुमारी (6) के रूप में हुई है। दोनों बच्चियां बच्ची गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए वहां पहुंचीं थीं।
नहाने के दौरान पांच बच्चियां डूबने लगीं। इनमें से तीन बच्चियां किसी तरह बाहर निकल आईं, लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली।