Ranchi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा 12 दिसम्बर, गुरुवार को मेपल वुड में एमएसएमई कैंप का सफलतम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों और बैंक के सम्मानित ग्राहकों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की । कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक जीएन. दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार और उप अंचल प्रमुख शशिकांत के मार्गदर्शन में किया गया । उक्त कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न एमएसएमई…
Author: admin
Barkatha : प्रखंड के गयपहाड़ी में संत शिवनारायण बाबा विरचित गुरु अनायास साहब जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह मनाया जा रहा है। क्षेत्रीय संत यमुना साव ने बताया कि बाबा विरचित गुरु की जयंती पर अगहन त्रयोदशी के शुअवसर पर आयोजित इस समारोह में देश के कोने कोने से संत गण भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि समारोह बाबा महंत नागेंद्र दास के नेतृत्व में आयोजित है । समारोह में सहदेव प्रसाद, छोटी महतो, बबुनी महतो, प्रमेशवर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, गणपति महतो, झब्बु पंडित, शीतल प्रसाद, टेकमण महतो समेत हजारों संत गण शामिल हो रहे हैं। समारोह में…
Barkatha : गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंघा स्थित जलैहिया तूईयो मार्ग पर एक पेड़ के नीचे से एक वृद्ध का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। मृतक की पहचान त्रिवेणी राणा 65 वर्ष पिता आतो राणा बंडासिंघा निवासी के रूप में की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बुधवार तीन बजे के लगभग कपका बाजार गया था। वापस नहीं लौटने पर पुत्र राजू राणा ने रात में खोजबीन करना चालू कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह सात बजे के लगभग ग्रामीणों ने एक पेड़ के नीचे पड़े शव को देख हो हल्ला किया। साथ ही इसकी सूचना गोरहर थाना को…
Patratu : पतरातू में प्रथम इकाई की स्टीम ब्लोइंग प्रक्रिया दो चरणों में सुरक्षा एवम प्रचलन विधि का पालन करते हुए संपन्न की गई l पहला चरण 18.11.24 से 23.11.24 और दूसरा चरण 01.12.24 से 11.12.24 तक पूर्ण किया गया l स्टीम ब्लोइंग एक अति महत्वपूर्ण और औपचारिक प्रक्रिया है, जो इकाई के जीवन काल में केवल एक ही बार की जाती है l यह प्रकिया निर्माण कार्य के दौरान पाइप्स और ट्यूब्स में लगी धूल, जंग और वेल्डिंग के दौरान बचे हुए अवशेष निकलने के लिए की जाती हैl इस प्रकिया में स्टीम की गति बढ़ा के उसे पाइप्स…
Anantnag : आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी की कार्यवाही फिलहाल जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामुला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों सहित कई दूसरी जगहों पर भी छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आतंकी फंडिंग मामले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सहित 4 राज्यों के 19 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी फिलहाल जारी है और कार्यवाही पूरी होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Domchanch/Koderma : नवलशाही थाना इलाके की एक नबालिग युवती से बहला-फुसला व शादी का झांसा देकर जबरन यौन शोषण करने को लेकर एसपी को एक आवेदन दिया गया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पुरनाडीह, पोस्ट फुलवरिया, थाना नवलशाही, जिला कोडरमा की रहने वाली हूँ। मैं पिछले साल अपने मौसेरी बहन ग्राम जरीडीह, पत्रालय दुम्मा, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह गयी थी, वहाँ अचानक उस गाँव का विक्रम गोस्वामी पिता भरत गोस्वामी मुझे मिला और बातचीत करने लगा और वह बातचीत करते-करते निकटता बरतते हुए पिछले 06 माह पूर्व मेरे गाँव पुरनाडीह आया। संयोग से उस दिन…
Ranchi : झारखंड में बारिश के बाद लगातार तापमान गिर रहा है। इसमें अभी और गिरावट की संभावना है। अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। राज्य में कम से कम 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट आएगी। राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। अधिकतम तापमान अभी 27.6 डिग्री सेल्सियस है। इस संबंध में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी। इस वजह से लोगों को ठंड का सामना…
Barkatha : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर 15 दिवसीय आयोजित होने वाले सूर्यकुण्ड मेला का डाक बुधवार को अंचल में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रमुख रेनू देवी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, नाजिर अजीत कुमार, मुखिया ललिता देवी, टुकलाल नायक, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय समेत अन्य की देखरेख में मेले की डाक संपन्न हुई। मेले में 6 लोग भाग लिए जिसमें शिशिर पांडेय, श्याम पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय, चंद्रकांत पांडेय और सुरेश पांडेय ने भाग लिया। मेले में सुरक्षित राशि 3लाख 46हजार 984…
Barkatha : प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहारा कला के वाडीटोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के बीच मुखिया ने स्वेटर का वितरण किया । मौके पर मुखिया अब्बास अंसारी ने 40 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण कर सभी बच्चों को ठंड में पहन कर केंद्र आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बेहतर योजना है। आंगनबाड़ी केंद्र में गरीब और असहाय के बच्चें पढ़ते है। यह सरकार की सराहनीय योजना है। जहां स्वेटर मिलने से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी। मौके पर सेविका जयंती देवी, सहायिका नेमुना खातून,सकीना खातून,जैनम खातून,सबनम…
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। बुधवार को रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि झामुमो संघर्ष से उपजी पार्टी है। यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है। सीएम ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। आप सभी को इसके लिए…