WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
किंशासा। कांगो की राजधानी किंशासा के पास एक नदी में नाव पलट जाने से उसपर सवार 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने एक बयान में इस घटना पर दुख जताया है।
मध्य अफ्रीका देश में क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने से नौका दुर्घटनाएं होती हैं। एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया है कि सोमवार देर रात माई-नडोम्बे प्रांत में क्वा नदी में नाव पलट गई। बयान के मुताबिक, नौका पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now