Ranchi : कोरोना वायरस ने एक बार पुनः राँची में प्रवेश किया है और इस बार उसका आगमन मृत्यु का संदेश लेकर हुआ है। राँची स्थित रिम्स (RIMS) में इलाजरत एक महिला मरीज की कोविड संक्रमण से मृत्यु हो गई है। यह झारखंड में इस साल की पहली पुष्टि की गई कोरोना मौत है, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य तंत्र को झकझोर कर रख दिया है।
Also Read : खलारी में नशा मुक्ति अभियान को मिला पंचायतों का समर्थन
स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। तत्काल प्रभाव से रिम्स और अन्य प्रमुख अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ट्रामा सेंटर को अस्थायी कोविड वार्ड में बदला जा रहा है और जिला स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमें एक्टिव कर दी गई हैं। अब पूरे राज्य में RT-PCR टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, और होम आइसोलेशन मॉनिटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह मौत सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि आने वाले संभावित खतरे की पहली झलक है।
मुख्य बिंदु:
- महिला मरीज की मौत से चिकित्सा तंत्र में हड़कंप
- अस्पतालों में आपातकालीन सतर्कता, कोविड वार्ड फिर से सक्रिय
- मास्क अनिवार्य, सोशल डिस्टेंसिंग के पुराने नियम दोबारा लागू
- राज्य स्तर पर निगरानी और समीक्षा बैठकों की शुरुआत
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
कोई घबराए नहीं, लेकिन लापरवाही भी न करें। मास्क पहनें, भीड़ से बचें और लक्षण दिखते ही जाँच कराएँ।