Ranchi : मेडिका अस्पताल रांची ने सफलतापूर्वक सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ऑस्टियोपोरोसिस पर केंद्रित चर्चाएं की गईं जिसमे रांची के प्रमुख अस्थि रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य ऑस्टियोपोरोसिस फ्रैक्चर के मैनेजमेंट में आने वाली चुनौतियों और अनुभवों पर चर्चा करना था, साथ ही उपचार के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए सहयोगात्मक देखभाल के महत्व पर जोर देना था।
इसे भी पढ़ें : पति-पत्नी बंटी और बबली हैं, झारखंड के लोगों को ठगा है : बाबूलाल मरांडी
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पैनल चर्चा थी, जिसमें मेडिका के अस्थि रोग विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. निर्मल कुमार और डॉ. राकेश अग्रवाल ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र ने कहा- रोगियों की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच नवीन जानकारी साझा करने के लिए इस प्रकार की सीएमई बहुत जरुरी है। सीएमई में अस्थि रोग विशेषज्ञों के व्याख्यान में ऑस्टियोपोरोसिस के निदान और उपचार की जटिलताओं पर अप्रकाश डाला, उन्होंने फ्रैक्चर मैनेजमेंट में नवीनतम प्रगति और मरीजों की देखभाल में बहुआयामी दृष्टिकोण की महत्वपूर्ण भूमिका पर गहन चर्चा की।
इसे भी पढ़ें : नशीले पदार्थों के आवागमन वाले ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करें : के.रवि कुमार
मेडिका हॉस्पिटल के डॉ. विक्रम सिंह के अलावा रांची के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ. पंकज कुमार, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. अनूप नायर, डॉ. विवेक डेविड, डॉ. एकांश देबुका, डॉ. विनय प्रभात का सहयोग सराहनीय रहा.