Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के मासीपीड़ी और बंडासिंघा गांव के बीच स्थित बरसोती नदी पर बुधवार को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने विधिवत नारियल फोड़ कर किया। पुल निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करीब 3करोड़ 35 लाख की लागत से की जाएगी। यह निर्माण कार्य जागृति ज्योति कंट्रक्शन करेगी। शिलान्यास के दौरान विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि पुल निर्माण हो जाने से दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी।
ग्रामीणों का विगत कई वर्षों से मांग था जो अब जल्द ही पुरा होगा। शिलान्यास के मौके पर मंडल अध्यक्ष परमेश्वर नायक, मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो,राजकुमार यादव,अर्जुन ठाकुर, टूकलाल नायक, सुरेंद्र साव, किशोर मोदी, अर्जुन ठाकुर, दिनेश्वर मंडल, शंकर यादव, शंकर साव, रवि गोस्वामी, रंजीत तिवारी, सुरेंद्र तिवारी समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।