Ranchi : आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, राँची के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में 30 नवम्बर, 2024 शनिवार को बीएड. सत्र 2023-25 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के अभिभावकों के साथ शिक्षकों की सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संगोष्ठी संपन्न हुई।
इसे भी पढ़ें : ईशा फाउंडेशन का चार दिवसीय इंजीनियरिंग प्रोग्राम 5 दिसंबर से
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रामकेश पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना वागीश दुबे द्वारा देते हुए कहा गया कि अभिभावक शिक्षकों का एक-दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करके प्रशिक्षुओं का उत्तरोत्तर विकास किया जा सकता है। अध्यक्षीय अभिभाषण में डॉ. रामकेश पाण्डेय ने बताया कि श्रृजन के लिए धैर्य, लगन और परिश्रम की जरूरत होती है, रातों-रात चमत्कार हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश पाण्डेय ने किया। आगंतुक अभिभावकों ने महाविद्यालय के हितों के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखित रूप में दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में आग लगने से 200 बाइक जलकर राख