Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगभग एक करोड़ का पोस्ता भूसी के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बीते 27 दिसंबर के शाम में टेलर गाड़ी नंबर आरजे19जीएफ- 3583 में अवैध तरीके से पोस्ता की भूसी का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में एनएच-20 चरही घाटी के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग शुरू किया गया।
इस दौरान ट्रेलर गाड़ी नंबर आरजे19जीएफ- 3583 वाहन चेकिंग स्थल से 50 मीटर की दूरी पर ही रुक गया और चालक व उसके सहयोगी गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद मौजूद पुलिसिया टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में रमेश कुमार, पिता मोहन राम, लोहारवा, राजस्थान, सुरेश बिश्नोई, पिता कृष्णा राम, जेतपुर, राजस्थान के नाम शामिल हैं। साथ ही वाहन भी जब्त किया गया, जिसमें 40 बोरी सफेद प्लास्टिक में लदे पोस्ता की भूसी लगभग 6 क्विंटल बरामद किया गया। छापेमारी दल में विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद, चरही थाना पु.अ.नि. प्रभु नारायण, अनिल रजक, प्रेम कुमार, संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार सहित चरही थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।