Patratu : पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने पूरे देश के साथ मिलकर एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस को उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया। इस अवसर पर सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रीफैब और संयंत्र परिसर में किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति पीवीयूएनएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम का नेतृत्व अशोक कुमार सेहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीवीयूएनएल तथा रेनू सेहगल, अध्यक्ष, स्वर्णरेखा महिला समिति ने किया। उनके साथ अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), मनीष क्षेत्रपाल, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), विष्णु दत्ता दाश, महाप्रबंधक (परियोजना), ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (रखरखाव) और संगीता दाश, महाप्रबंधक (टीएस) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद परियोजना कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी के मूल्यों और मिशन के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।
इसके पश्चात सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के वर्चुअल संबोधन में भाग लिया। उन्होंने पीवीयूएनएल टीम को यूनिट-1 के सफल वाणिज्यिक संचालन (सीओडी) की घोषणा पर बधाई दी और इसे एनटीपीसी की प्रगति यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। श्री सिंह ने देशभर के अन्य एनटीपीसी परियोजनाओं की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और सभी कर्मचारियों से राष्ट्र निर्माण, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास में अधिक योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहाँ पीवीयूएनएल परिवार ने एनटीपीसी की उत्कृष्टता एवं हरित विकास की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।



