Ujjain : श्रावण मास की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है और उज्जैन शहर पूरी तरह शिवमय हो चुका है। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए सुबह भस्मारती के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी। महाकाल मंदिर प्रांगण से लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। “बोल बम” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा है।
Also Read : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारत माता प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा, अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण
श्रावण मास की पहली महाकाल सवारी सोमवार को निकलेगी, जबकि रविवार को श्रावण महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।
यातायात और पार्किंग व्यवस्था सख्त:
श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने और यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस विभाग ने कई मार्गों पर डायवर्शन लागू किया है।
चार पहिया वाहनों की पार्किंग:
-
इंटरप्रिटेशन सेंटर
-
चारधाम मंदिर के सामने
-
नरसिंह घाट
-
मन्नत गार्डन (हरिफाटक चौराहा)
-
इम्पीरियल होटल के पास
-
हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे
-
भारी वाहनों के लिए कार्तिक मेला मैदान
दो पहिया वाहनों की पार्किंग:
-
हरसिद्धी की पाल
-
क्षीरसागर मैदान
-
टंकी चौराहा
-
मल्टीलेवल पार्किंग
कालभैरव मंदिर तक वैकल्पिक मार्ग:
महाकाल दर्शन के बाद श्रद्धालु कालभैरव मंदिर जा सकते हैं निम्नलिखित रास्तों से:
-
हरिफाटक चौराहा → जीवाजी वेधशाला → लाल पुल → रंजीत हनुमान → कालभैरव
-
कर्कराज पार्किंग → नरसिंह घाट → शंकराचार्य चौराहा → मोजम खेड़ी → कालभैरव
-
इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा → पाइप फैक्ट्री → विक्रमनगर रेलवे स्टेशन → मंडी चौराहा → जेल तिराहा → कालभैरव
सवारी मार्ग पर सख्त प्रतिबंध:
महाकाल की सवारी हर सोमवार शाम 4 बजे निकलेगी। इस दौरान सवारी मार्ग में दो पहिया/चार पहिया वाहन खड़े पाए जाने पर पुलिस चालान और क्रेन से उठाने की कार्रवाई करेगी।
कलेक्टर ने छुट्टियां की रद्द:
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने 11 जुलाई से 20 अगस्त तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सप्ताहांत पर सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।



