Ranchi : स्टार इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कथा वाचन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की कला सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कक्षा -प्रेप, 1 और 2 के विद्यार्थियों ने अपने कथा वाचन कौशल से सभी को प्रभावित किया। प्रतिभागियों ने भावनात्मक, प्रेरणादायक और हास्य पूर्ण कहानियों को अपनी शैली में प्रस्तुत किया। उनकी आवाज, हाव-भाव और कहानी कहने की कला ने निर्णायकों और दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के मुख्य विजेता प्रथम स्थान-कक्षा-प्रेप- ऋषभ झा कक्षा-1अनिका, द्वितीय स्थान-कक्षा -प्रेप- नायरा 2-देवराज तृतीय स्थान-कक्षा -प्रेप- शिवराज, कक्षा-1अनुभव डांस प्रतियोगिता में छात्रों ने भारतीय शास्त्रीय ,लोक और आधुनिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों की ऊर्जा और कला ने पूरे माहौल को उत्साह पूर्ण बना दिया। नृत्य के विजेता-कावेरी हाउस। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में रीना सिंह, सुष्मिता साहू शामिल थे जिन्होंने निष्पक्ष और प्रोत्साहनपूर्ण निर्णय दिए।
इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में आग लगने से 200 बाइक जलकर राख
इस आयोजन के लिए शिक्षकों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या नीता जायसवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़- चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।