Hazaribagh। भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप, केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में सोमवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, विज्ञान स्नातक(वानिकी) रांची के 02 शिक्षकों एवं 28 विद्यार्थियों के एक दल, जिसमें 12 छात्र एवं 16 छात्राएं सम्मलित रहेे, के लिए मेरू कैम्प में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। संस्थान के विशिष्ठ प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा दौरे का संचालन किया गया। दौरे का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक भ्रमण के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य में अनुभव प्राप्त करना था।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल के कार्यकलापों, और दायित्वों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात भ्रमण के दौरान कमांडो समूह के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा लड़ाई के मैदान में बाधाओं को पार करने का प्रदर्शन दिखाया गया। इसके पश्चात दल को विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के हथियार संग्रहालय का भ्रमण कराया गया व वहां पर रखे हथियारों से संबधित जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने एक साथ प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण मेरू कैम्प स्थित शोभा झील का भ्रमण किया। केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने छात्रों को अपने प्रेषित संदेश में कहा की मैं इस दल के सभी छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही आशा भी करता हूँ की आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में कामयाब होंगे।