Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए आयोजित भव्य फ्रेशर्स पार्टी में सांस्कृतिक रंगों की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही पावरस्टार पवन सिंह की लाइव परफॉर्मेंस, जिसने माहौल को संगीतमय और जोश से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति रिज़वान अदातिया और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। डॉ. राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई, वहीं सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने संस्थान की वैश्विक दृष्टि और उद्योग से जुड़ी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने की सलाह दी।
निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं। उद्योगपति रिज़वान अदातिया ने छात्रों से वैश्विक सोच अपनाने और उद्यमशीलता की भावना विकसित करने का आह्वान किया।
पवन सिंह ने मंच पर आते ही छात्रों का जोश दोगुना कर दिया। उनके सुपरहिट गीतों ने सभी को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने छात्रों को मेहनत, जुनून और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य, एकल गायन, बैंड परफॉर्मेंस और रैंप वॉक ने सभी का मन मोह लिया। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
पवन सिंह ने GIMS के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान में परफॉर्म करना गर्व की बात है।
कार्यक्रम के समापन पर स्वदेश कुमार सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों और पुलिस प्रशासन का शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। यह आयोजन न सिर्फ एक फ्रेशर्स पार्टी थी, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और रचनात्मकता का सशक्त प्रदर्शन भी रहा।



