WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुवाहाटी। गुवाहाटी के जालुकबारी इलाके में NH-37 पर रात को हुए सड़क हादसे में कार सवार असम इंजीनियरिंग कालेज के सात छात्रों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने सोमवार सुबह दी।
पुलिस के मुताबिक कार और बोलोरो पिकअप की सीधी टक्कर में कौशिक मोहन, कौशिक बरुवा, राजकिरण भुइंया, इमन बरुवा, अरिंदम भोवाला, उपांगशु शर्मा और नियर डेका (सभी छात्र) ने मौके पर दम तोड़ दिया। यह सभी तीसरे सेमेस्टर में पढ़ते थे और छात्रावास नंबर सात में रहते थे। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सभी के शव गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि यह हादसा अधिक शराब पीकर कार चलाने की वजह से हुआ है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now