Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के बसरिया गांव में मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। इस निमित ग्रामीणों ने सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुप पर सड़क निर्माण की अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामीण लालजीत प्रसाद ने बताया कि पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक द्वारा सीमेंट और गिट्टी की मात्रा काफी कम दिया जा रहा है और बालू कि अधिक मात्रा देकर जैसे तैसे ढलाई का काम किया जा रहा है । वहीं उन्होंने बताया कि ढलाई की मोटाई में भी काफी अनियमितता…
Author: admin
Jamtada : असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि झारखंड की संस्कृति, अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के कुछ जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद किए जाते हैं तो हमें भी मंगलवार को स्कूल बंद करने का अधिकार है। सरमा ने शनिवार को जामताड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे नेताओं पर समाज को बांट कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया।…
Ranchi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 106वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक के पर्यावरण संरक्षण की थीम “पर्यावरण का ख्याल. उन्नति बेमिसाल” पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, धुर्वा राँची के परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राँची द्वारा 106 फलदार पौधे लगाये गए। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, धुर्वा राँची के राज्य परियोजना परिषद के निदेशक शशिरंजन (आई.ए.एस), प्रशासी पदाधिकारी एस.डी. तिग्गा, राज्य प्रभारी गुणवत्त शिक्षा डॉ अभिनव कुमार, अतिरिक्त वित्त नियंत्रक ओम प्रकाश मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिज़ाबेथ लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपा तिर्की तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय राँची…
New Delhi : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित देश की जानी मानी संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को आईआईआरएफ एजुकेशन इम्पैक्ट अवार्ड में ‘ मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रॉमिसिंग बी-स्कूल फॉर स्ट्रॉन्ग इंडस्ट्री कनेक्ट के सम्मान से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, एनबीए की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे के हाथों नवाजा गया। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को संस्था की कार्यकारी निदेशक डॉ. रुचि रायत ने संस्थान की ओर से प्राप्त किया। इस अवार्ड का उद्देश्य उन शैक्षणिक संस्थानों…
Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी Medical College में देररात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस हादसे में केंद्र में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई। 37 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की जांच मंडलायुक्त और डीआईजी के नेतृत्व में की जा रही है। 12 घंटे में इसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश CM योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। Medical College पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया उपस्थित मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के अनुसार 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है।…
Patratu: : रशियन छात्रावास में झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में PVUNL के CEO आरके. सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और भगवान बिरसा मुंडा के योगदान और उनके संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया। CEO ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न केवल आदिवासी समाज के लिए संघर्ष किया, बल्कि समस्त झारखंडवासियों के लिए…
Ranchi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा संयुक्त रूप से 14 नवंबर को शाम 6:00 बजे “द कार्निवल”, अल्कापुरी, राँची में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 106वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ सदस्य, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यगण, ग्राहकगण तथा परिवार के सदस्य शामिल हुए । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अंचल प्रमुख, क्षेत्र प्रमुख, उप अंचल प्रमुख तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा…
Ranchi : पथरगामा प्रखंड के बरमसिया में नेहरू जयंती के अवसर पर बड़गामा क्लब की ओर से 58वां दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में रामगढ़ रांची टीम ने बीआरसी सुंदरपहाड़ी टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट ने स्थानीय युवाओं के बीच खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने काम किया है। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। गांव के गणमान्य के अलावा अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान सुबह सात से पांच बजे तक होगा। 950 बूथों पर मतदान समाप्ति की अवधि शाम चार बजे होगी, लेकिन मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1.37 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। उनमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है। 85 वर्ष से अधिक…
Ramgarh : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि झारखंडी ना तो बटेंगे ना टूटेंगे, वोट से सबको कूटेंगे। साथ ही कहा कि गरीबों और आदिवासियों का जिस पर आशीर्वाद है, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता। हेमंत सोरेन ने कहा कि यह व्यापारी लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई में फूट डालकर झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन व्यापारियों की फितरत है सिर्फ लेने की, देने की नहीं। आज एक बार फिर झारखंड में अबुआ सरकार बनाने की जरूरत है।…