रांची : आज दिन (बुधवार) को इंडियन बैंक (Indian Bank), राँची शाखा द्वारा पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) के लाभार्थी के नामिती को चेक के रूप में बीमा दावा वितरित किया गया। चेक अंचल कार्यालय के अंचल प्रबंधक एफ़ आर बोखारी के कर-कमलों से तीन पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) लाभार्थियों के नामिती को बीमा दावा के रूप में दो- दो लाख रुपये वितरित किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया ने 118वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर किया ई-गैलरी का उद्घाटन
इस दौरान अंचल प्रबंधक ने कहा कि जन सुरक्षा योजना(Public Safety Scheme) – पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) एवं पीएमएसबीवाई (PMSBY) सरकार द्वारा चलाया गया योजना है जो आम जनता के लिए उनके दुख की घड़ी में आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इसलिए सभी को इस योजना के अंतर्गत अपना और अपने परिवार का बीमा करवाना चाहिए। इस आयोजन में राँची शाखा के शाखा प्रबंधक राहुल जयसवाल, केईबीटी के संचालक साफीन अली भी मौजूद रहे ।