WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा उत्तरी पंचायत में शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाजारटांड में मुखिया प्रमिला देवी, मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, पूर्व प्रधानाध्यापक वासुदेव चंद्र यादव ने नारियल फोड़ कर कार्य का उद्घाटन किया।बताते चलें कि यह कार्य बिजली विभाग के द्वारा ठिका सिक्केपी इंटरप्राइजेज को दिया गया है।जो इनका विभिन्न स्थानों में कार्य चल रहा है।सिक्केपी इंटरप्राइजेज के मलिक छत्रु पंडित ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न जर्जर पोल और एलटीतार को चेंज करना है साथ-साथ गंगपाचो फीडर को भी दुरुस्त करना है ।
छत्रु पंडित ने उपस्थित सभी लोगों को भगवा गमछा देकर कार्य का शुभारंभ किया।मौके पर सुमन कुमार शाईड इंजीनियर, सरजू हजामत साईड, राजा पंडित, बबलू मंडल, कमलेश गुप्ता,खागो यादव, सुरेश यादव, शंभू यादव, प्रमोद पासवान,मोनु मंडल, के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now