WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
वाशिंगटन। अमेरिका के एरिजोना में एक महिला सहित भारतीय मूल के तीन नागरिकों की बर्फ से जमी झील में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा 26 दिसंबर को दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर कोकोनीनो काउंटी में वुड्स घाटी झील में हुआ।
कोकोनीनो काउंटी के शेरिफ के कार्यालय ने मंगलवार को बताया-‘झील में गिरकर मरने वाले लोगों की पहचान नारायण मुद्दन (49), गोकुल मेदिसेती (47) और हरिता मुड्डाना के तौर पर हुई है। तीनों एरिजोना के चैंडलर के रहने वाले थे और मूल रूप से भारतीय थे।’ चैंडलर, फीनिक्स का उपनगर है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now