Ranchi : काँके स्थित अनीता इंटर कॉलेज में शनिवार को स्थापना दिवस सह फ्रेशर्स डे समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण को रंग-बिरंगे सजावट से सजाया गया था और कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें सभी ने नवागंतुक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Also Read : बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हुआ चैती दुर्गा पूजा महासमिति का जत्था
कार्यक्रम की रूपरेखा कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर रजनी कंचन कुजुर के नेतृत्व में तैयार की गई थी। उन्होंने छात्रों का आत्मीय स्वागत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों और संत अन्ना धर्म समाज द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फादर महेंद्र पीटर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर किसी का चरित्र मजबूत न हो, तो पुस्तकीय ज्ञान भी व्यर्थ है।” उन्होंने नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण को शिक्षा के साथ समान रूप से जरूरी बताया।
अनुशासन विभाग के शिक्षक सुमित कुमार सिंह ने महाविद्यालय में लागू अनुशासनात्मक नियमों की विस्तृत जानकारी दी और छात्रों से इन नियमों का पालन करने की अपील की।
इस मौके पर विभिन्न संकायों के प्रथम तीन-तीन मेधावी विद्यार्थियों को सिस्टर फ्लोरा, सिस्टर रुथ और फादर समीर द्वारा मोमेंटो, नकद पुरस्कार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम का संचालन सर जोसेफ, अलका और नैन्सी लकड़ा ने प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह को सफल बनाने में सिस्टर सुषमा, रवि, मनीष, बिनीत अनुराग, श्वेता कुजुर, नग़मा, अर्चना, मधु, रंजना अनिमा, रोस, प्रीति मिंज, नूतन और असीम समेत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
छात्रों और अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें शैक्षणिक व नैतिक दृष्टि से सशक्त बनाते हैं।








