Godda : गौतम अडाणी के 63वें जन्मदिवस के अवसर पर अदाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड के गोड्डा प्लांट परिसर में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं स्थानीय समुदाय के सहयोग से 465 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो सैकड़ों जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहायक होगा।

Also Read : प्रशासन को चेतावनी: भाजपा का सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान
कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के सीबीओ श्री प्रसून चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलन और फीता काट कर की। उन्होंने शिविर को सामाजिक जागरूकता और मानवीय सेवा का प्रतीक बताते हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
रक्तदान के लिए प्लांट परिसर में तीन अलग-अलग केंद्र बनाए गए थे। सुबह 8 बजे से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। खास बात यह रही कि इस अभियान में सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, बल्कि उनके परिजन भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी के नेतृत्व में हर वर्ष गौतम अडाणी के जन्मदिवस पर यह रक्तदान अभियान चलाया जाता है, जो समूह की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर, विकासशील सेवा संस्थान (NGO) और गोड्डा सदर अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से यह शिविर संचालित हुआ। लगभग 100 से अधिक डॉक्टर, पैरामेडिक्स और वॉलंटियर्स ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, टोपी, टी-शर्ट, टिफिन बॉक्स और नाश्ते का पैकेट उपहार स्वरूप दिया गया।
अदाणी पावर प्लांट के डॉक्टर धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों तक रक्त की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
यह शिविर न केवल एक आयोजन था, बल्कि एक ऐसा सामाजिक संकल्प भी, जो जिम्मेदारी, सेवा और करुणा की भावना को मजबूत करता है।








