Ranchi : राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित केतारी बागान घाट रोड पर शनिवार को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने सनसनीखेज कार्रवाई की। पुष्पांजलि पैलेस नामक इमारत में चल रहे एक कथित शिक्षण संस्थान पर जब टीम ने अचानक छापा मारा, तो वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में हड़कंप मच गया।
Also Read : हरिनाथ साहू को झारखंड में सौंपी कमान: लोकहित अधिकार पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन से नई लहर
बताया जा रहा है कि इस संस्थान में बेरोजगार युवाओं को आकर्षक नौकरियों का सपना दिखाकर पैसे ऐंठे जा रहे थे, जबकि वहां किसी तरह का वैध बोर्ड या मान्यता तक नहीं थी। मौके से CID ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और प्रारंभिक पूछताछ में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह CID की कई गाड़ियों के पहुंचते ही संस्थान में भगदड़ जैसे हालात बन गए। सैकड़ों युवक-युवतियां प्रशिक्षण लेने के लिए मौजूद थे, जिनसे कथित रूप से रोजगार के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी।
फिलहाल CID की जांच जारी है और अभी तक किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इस फर्जीवाड़े का पूरा जाल बेनकाब हो सकता है।