Latehar : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग में शनिवार देर रात अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। रेलवे साइडिंग के पास खड़ी एक हाइवा (बड़ा ट्रक) को आग के हवाले कर दिया गया और फायरिंग कर दहशत फैलाई गई। साथ ही, घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर अपराधियों ने इस कृत्य की जिम्मेदारी भी ली है।
Also Read : शिक्षा, अनुशासन और चरित्र निर्माण पर केंद्रित रहा अनीता कॉलेज का समारोह
पर्चा राहुल दुबे के नाम पर छोड़ा गया है, जिसमें कोयला कारोबार से जुड़े लोगों को रंगदारी न देने की सूरत में गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। यह पर्चा साफ तौर पर गैंग के नाम पर धमकी देने और इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने का इशारा करता है।
सूत्रों के मुताबिक, देर रात कुछ हथियारबंद अपराधी रेलवे साइडिंग पहुंचे और वहां खड़ी हाइवा में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और मौके पर अपना पर्चा छोड़कर फरार हो गए। गोलीबारी और आगजनी की सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंगदारी वसूली से जुड़ा प्रतीत होता है। पर्चे की भाषा और घटना की शैली से यही अंदेशा है कि कोयला कारोबारियों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि लातेहार जिले में कोयला साइडिंग के इर्द-गिर्द रंगदारी को लेकर कई बार आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय कारोबारी अब डरे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर से दर्शाती है कि लातेहार में कोयला कारोबार पर आपराधिक गिरोहों की बुरी नजर बनी हुई है।



