WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi : क्षेत्रीय महावीर मंडल पिठोरिया की बैठक अध्यक्ष कृष्णा चौरसिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की घोषणा की गई।
- 5 अप्रैल दिन शनिवार को महाअष्टमी झांकी शोभायात्रा पिठौरिया चौक से संध्या 7 बजे निकाली जाएगी।
- 6 अप्रैल दिन रविवार को नवमी अखाड़ा निमंत्रण मोटरसाइकिल शोभायात्रा महाराणा प्रताप चौक (बंगाली होटल) के प्रांगण से अपराह्न 2 बजे निकाली जाएगी एवं झंडा मिलन समारोह बाजार टॉड पिठोरिया में शाम 5 बजे होगा।
- 7 अप्रैल दिन सोमवार विजयदशमी को अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता अपराह्न 2 से शुरू श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण पिठोरिया में की जाएगी।
प्रतियोगिता में लाठी डंडा तलवार की पारंपरिक खेल को ही प्राथमिकता दी जाएगी। पारितोषिक वितरण रात्रि 9 बजे से होगा।
पारितोषिक में नगद पुरस्कार , तलवार शील्ड एवं झंडा देकर सभी को सम्मानित किया जाएगा। श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया सभी अखाड़ा धारी को इस अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता में आमंत्रित करती है। वहीं कल बालू में हुए सरहुल जुलूस में हमले को लेकर भी विचार विमर्श किया गया एवं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर अनिल महतो टाइगर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now