Bridgetown : केंसिंग्टन ओवल की हरी-भरी और जीवंत पिच पर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला। पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 180 रन पर ढेर हो गई, जबकि वेस्टइंडीज ने भी दिन का अंत 57/4 पर किया।
Also Read : सिल्ली में बाघ का आतंक, रेस्क्यू टीम की बहादुरी ने बचाई जानें
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों को मिले मददगार हालात में यह फैसला भारी पड़ गया। वेस्टइंडीज के जयडेन सील्स ने 5 विकेट झटके जबकि शामार जोसेफ ने 4 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 59 और उस्मान ख्वाजा ने 47 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं पाया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी सिर्फ 56.1 ओवर में सिमट गई। खास बात यह रही कि 14 में से 10 विकेट कैच के रूप में गिरे — जिससे यह जाहिर हुआ कि पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मूवमेंट मिल रही थी।
वेस्टइंडीज के जवाबी पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। मिचेल स्टार्क ने कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैंपबेल (7) को जल्दी पवेलियन भेजा। कमिंस ने कीसी कार्टी (20) को आउट किया और हेज़लवुड ने नाइटवॉचमैन जोमेल वोरिकन को खाता खोले बिना ही चलता किया।
वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रहे ब्रैंडन किंग ने दिन का अंत 23 रन* पर किया, जबकि उनके साथ रोस्टन चेस (1)* नाबाद लौटे। हालांकि किंग ने फील्डिंग में तीन कैच छोड़े, लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी में थोड़ा संयम दिखाया।
दिन की खास बात यह रही कि शाई होप ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए चार कैच पकड़े और खुद को साबित किया।
कुल मिलाकर पहले दिन का खेल गेंदबाज़ों के नाम रहा और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन कौन सी टीम स्थिति पर पकड़ मजबूत कर पाती है।








