कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। बारिश थम गई है और दिन में गर्मी तथा रात में सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी वजह से वायरल बीमारियां भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले पांच दिनों से राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ है। राजधानी कोलकाता में मंगलवार को न्यूनतम…
Author: admin
लोहरदगा। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई है। एसीबी की टीम ने किस्को प्रखंड मुख्यालय में छापा मार कर बीडीओ को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है।वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद झा को 5000 घूस लेते गिरफ्तार किया है।
लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) उत्तर प्रदेश के पर्यटकों को किफायती खर्च में दक्षिण भारत की सैर कराएगा। इसके लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन 14 से 22 नवम्बर के बीच किया जाएगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने प्रदेश वासियों के लिए किफायती खर्च में दक्षिण भारत यात्रा का टूर पैकेज बनाया है। दक्षिण भारत की सैर लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन से यात्रा 14 से 22 नवम्बर के बीच होगी। 08 रातों और 09 दिनों के पैकेज के लिए पर्यटकों को 17 हजार 640 रुपये देने होंगे। इस यात्रा में लोगों की सुविधा के लिए…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की है। योगी सरकार ने राज्य कर्मियों को बोनस का भी तोहफा दिया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह वृद्धि एक जुलाई 2022 से लागू होगी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है। सरकार प्रत्येक राज्य कर्मी को 6908 रुपये बोनस भी देगी। राज्य सरकार के इस निर्णय से हर माह…
कंपाला। अफ्रीकी देश युगांडा में फैले इबोला संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत का सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन तैयार करने जा रहा है। कंपनी ने नवंबर के अंत तक 20 से 30 हजार खुराक का निर्माण करने की योजना बनाई है, जिसका क्लीनिकल ट्रायल युगांडा में फैले इबोला संक्रमण के मरीजों पर किया जायेगा। युगांडा में इबोला संक्रमण से पिछले महीने से अब तक 54 मामले की पुष्टि हुई है और इससे 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी कंपाला में पहला मामला पिछले सप्ताह दर्ज किया गया था। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वास्तविक संख्या इससे अधिक…
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर समेत कई स्थानों पर छापा मारा है। एनआईए की इस कार्रवाई का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है। उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सितंबर में बड़ी कार्रवाई की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था। एनआईए की यह कार्रवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में हुई थी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। यह महासभा राजधानी दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में होगी। महासभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे। मोदी महासभा का उद्घाटन करेंगे। शाह 21 अक्टूबर को समापन समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने महासभा की पूर्व संध्या पर सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। महासभा में इंटरपोल के 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन प्रतिनिधियों में सदस्य…
नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे भारतीय सर्राफा बाजार में हलचल भी तेज होती जा रही है। त्योहारी सीजन होने के बावजूद आज सप्ताह के पहले दिन सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमत में कमजोरी का रुख नजर आया। आज सोने की अलग अलग श्रेणियों में 123 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 72 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी दर्ज की गई। इसी तरह बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने के बावजूद चांदी आज के कारोबार में प्रति किलोग्राम 590 रुपये गिर गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक…
लंदन। ब्रिटेन के शहर मैनचेस्टर में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को दूतावास में घसीट कर पीटा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गंभीर चिंता जाहिर की है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ब्रिटेन के प्रमुख शहर में स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये लोग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विरोध करने के साथ हांगकांग में लोकतंत्र बहाली की मांग भी कर रहे थे। प्रदर्शन से जुड़े एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि…
ब्रिसबेन। आईसीसी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 180 रनों पर सिमट गई। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मॉर्श और कप्तान एरोन फिंच ने तेज शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 41 रन जोड़े। भुवनेश्वर कुमार ने मॉर्श को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। मॉर्श…